Along with winter, problems of dryness, frizziness, dandruff have also started in the hair. Due to the cold winds prevailing in this season, hair starts to deteriorate, so during this time they need special care. Along with oiling, it is also very important that you wash your hair properly and properly. Here we are going to tell you a way that your hair will not be dry all winter if you do it before hairwash. Along with this, problems like dandruff, scalp infarction will also be avoided.
सर्दियों के साथ-साथ बालों में ड्राईनेस, फ्रिजीनेस, डैंड्रफ की समस्याएं भी शुरू हो चुकी है। इस मौसम में चलने वाली सर्द हवाओं के कारण बाल खराब होने लगते हैं इसलिए इस दौरान इन्हें खास केयर की जरूरत होती है। ऑयलिंग के साथ-साथ यह भी बहुत जरूरी है कि आप बाल अच्छी तरह व सही तरीके से धोएं। यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिन्हें हेयरवॉश से पहले करने पर आपके बाल पूरी सर्दी ड्राई नहीं होंगे। साथ ही इससे रूसी, स्कैल्प इंफैक्शन जैसी समस्याएं भी दूर रहेंगी।
Haircare
सर्दियों के साथ-साथ बालों में ड्राईनेस, फ्रिजीनेस, डैंड्रफ की समस्याएं भी शुरू हो चुकी है। इस मौसम में चलने वाली सर्द हवाओं के कारण बाल खराब होने लगते हैं इसलिए इस दौरान इन्हें खास केयर की जरूरत होती है। ऑयलिंग के साथ-साथ यह भी बहुत जरूरी है कि आप बाल अच्छी तरह व सही तरीके से धोएं। यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिन्हें हेयरवॉश से पहले करने पर आपके बाल पूरी सर्दी ड्राई नहीं होंगे। साथ ही इससे रूसी, स्कैल्प इंफैक्शन जैसी समस्याएं भी दूर रहेंगी।
Haircare
- Catégories
- English Tutorials Hairs Extensions Tutorials
- Mots-clés
- boldsky-hindi, Winter Problems, Hair Oil and Shampo, Dry Hair, Hair Fall, Hair Care, Hair Care Tips In Hindi, Coconut Oil, Dandruff, Hair Dryness, DIY Hair Pack, Hair wash Tips, Coconut Oil Pack, Beauty Hindi Tips, Homemade Beauty Secrets, घरेलू ब्यूटी टिप्स
Commentaires